November 21, 2025

पूर्व सीएम हरीश रावत का वादा,उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो डीडीहाट को बनाएंगे जिला

0

पूर्व सीएम हरीश रावत का वादा,उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो डीडीहाट को बनाएंगे जिला 

एक बार फिर पूर्व सीएम हरीश रावत ने डीडीहाट विधान सभा क्षेत्र को लेकर लोगों को वर्चुअली संबोधित कर राजनीति गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से वह भली-भांति वाकिफ हैं। यहां के हर गांव, हर गली को उन्होंने नजदीक से देखा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र व जिले के विकास के लिए डीडीहाट से कांग्रेस के हाथ मजबूत करें। निश्चित तौर पर डीडीहाट जिला बनेगा।

सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत के डीडीहाट विस के लोगों को वर्चुअली संबोधित करने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। उन्होंने डीडीहाट, कनालीछीना व मूनाकोट के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, पुराने कार्यकर्ताओं के साथ ही डीडीहाट विस सीट के विभिन्न गांवों को याद करते हुए अपना संबोधन शुरू किया।

कहा डीडीहाट से उनका पुराना नाता है। यहां के गांवों, गलियों से वे भली-भांति वाकिफ हैं। कहा कांग्रेस ने सीमांत जनपद के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, तहसीलों व डिग्री कॉलेजों खोलना कांग्रेस की देन है। वे खुद यहां के लोगों के दु:ख-सुख में हमेशा खड़े रहे हैं। अब बारी है।

कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की। विकास की सोच रखने वाली कांग्रेस को यहां से विजयी बनाना होगा। जिला गठन को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिला बनाना अन्य सरकारों की बात नहीं है। कहा आप कांग्रेस के हाथ मजबूत करिए। कांग्रेस की सरकार बनते ही निश्चित रूप से डीडीहाट जिला अस्तित्व में आएगा।
It cialis levitra generika is a kind of stigma on manhood. It is free from order generic levitra harmful containments which cause nasty side effects. Buying without prescription viagra saves you money when treating erectile dysfunction. It absolutely was noted that runners that utilized this particular medicine usually knowledgeable discount pfizer viagra improved regrowth.

मडुआ, झिंगोरा खाएंगे, सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे
पूर्व सीएम रावत ने अपनी बातों से डीडीहाट विस के साथ ही सीमांत व अन्य जनपदों के लोगों को लुभाया। उन्होंने कहा जब आपने मुझे सांसद व सीएम बनने का मौका दिया तो आपकी मेहनत से उगाए मडुए व झिंगोरी को राष्ट्रपति भवन तक पहुंचाने का काम किया। झिंगोरी की खीर को राष्ट्रपति भवन के मैन्यू में शामिल किया। गरीब का भोजन माने जाने वाले इस भोजन को आज सम्मान का भोजन माना जाता है। कहा ये आपकी मेहनत है। लेकिन हमने आपकी मेहनत का उचित फल देने के लिए प्रयास किया।

600 में मिलेगा सिलेंडर
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा हम प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। हजारों पद रिक्त चल रहे हैं। कांग्रेस सरकार इन पदों को भर्ती करेगी। वर्तमान में एक हजार के पार पहुंचा सिलेंडर कांग्रेस सरकार 600 में देगी। कहा प्रदेश को कांग्रेस सरकार मॉडल बनाएगी। पूर्व सैनिकों को मिलने वाली सुविधाएं देने के मामले में उत्तराखंड को पहले स्थान पर लाने का काम कांग्रेस करेगी। भाजपा सरकार जब-जब आई है प्रदेश का पतन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *