एग्जिट पोल के नतीजों से गदगद हरीश रावत बोले: 2017 की पराजय थी बहुत गहरी, 2022 में होगा नई विधानसभा का जन्म
They have to appoint lots of medical representatives for live promotion of the drug. viagra sale buy Erectile tadalafil online pharmacy dysfunction leaves many men feeling guilty, isolated and embarrassed. Vitex Vitex is a herb that also relaxes the body and increases sensitivity around the female genital tract and a jelly-like substance is secreted, which acts as a lubricant during coital session; thereby, resolving the issue of FSD and its other associated get free viagra sexual issues. Sexual stimulation is required cheap levitra india to achieve an erection occasionally and not when they want.
एग्जिट पोल आने के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। परिणाम तो दस मार्च को सामने आएंगे, लेकिन कांग्रेस और भाजपा दोनों अपनी सरकार बनने को लेकर आश्वस्त हैं। मंगलवार को हुई कांग्रेस की बैठक में कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि एग्जिट पोल एक्जिट पोल है।
हम लोगों की भावनाओं के बारे में जानते हैं और उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया है और बदलाव किया है। निर्णय कांग्रेस के पक्ष में होगा। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हमें 43-45 सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाएंगे। नतीजे आने के बाद पार्टी नेताओं और आलाकमान से चर्चा की जाएगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा।
10 मार्च को नई विधानसभा जन्म ले लेगी ः रावत
हरीश रावत ने एक कहा कि 17 मार्च, 2017 में कांग्रेस उत्तराखंड में पराजित हुई थी, पराजय बहुत गहरी थी। 10 मार्च, 2022 को नई विधानसभा जन्म ले लेगी, नामकरण तो सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ होगा, मगर जन्म 10 मार्च को हो जाएगा। कहा कि यह पांच साल का फासला एक राजनैतिक कार्यकर्ता के रूप में मेरे लिए बेहद चुनौतियों से भरा हुआ था, एक अति बुरी पराजय से उभरने के लिए ही अपनों की बहुत बड़ी मानसिक शक्ति की आवश्यकता थी।