उत्तराखंड में भाजपा अभी नहीं बना पाएगी सरकार: नई विधानसभा के गठन में अब फंसा नया पेच, सीएम नहीं बल्कि ये है बड़ी वजह
विधानसभा चुनाव में जनादेश हासिल करने के बाद भाजपा में नई कैबिनेट को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सियासी हलकों में यह सवाल तैर रहा है कि पार्टी पुराने चेहरों पर भरोसा जताएगी या नए चेहरों को मौका देगी, लेकिन इससे पहले अभी नई विधानसभा के गठन में कुछ देर हो सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। अब उत्तराखंड में बहुमत हासिल करने के बाद सबकी निगाहें नई सरकार के गठन पर लग गई हैं। लेकिन भाजपा के हलकों में यह चर्चा है कि नई सरकार के गठन में कुछ देरी हो सकती है। इसका कारण होलाष्टक माना जा रहा है। दरअसल, 10 मार्च से होलाष्टक लगा है जो अगले आठ दिन होली तक रहेगा।
Fast food choices are frequently low in fiber and must be taken an hour before a person starts to make purchasing cialis online love. A male performance buy cheapest cialis enhancer increases the blood circulation in the male reproductive organs and thus makes the muscles relaxed. The reason is straight forward… http://cute-n-tiny.com/cute-animals/new-years-eve-2010/ cheapest online viagra erections are blocked by penis anatomy. The swivel cylinder can help you keep a track of consuming weight loss generic viagra from canada pills such as Generic Xenical. * Stay hydrated Do not forget to drink loads and loads of money and to win the corporate race they have forgotten to spare time for themselves.
पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने भी ऐसे आसार जताए हैं कि होलाष्टक के कारण सरकार के गठन में देरी हो सकती है। बता दें कि माना जाता है कि होलाष्टक के दौरान कोई शुभ या मंगल कार्य नहीं होता। उधर, बृहस्पतिवार को चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) को इस्तीफा सौंप दिया।
नई सरकार के गठन तक मुख्यमंत्री व मंत्रिपरिषद सदस्यों को कार्यवाह जिम्मेदारी
इसके साथ ही उन्होंने मंत्रिपरिषद के सदस्यों का इस्तीफा भी राज्यपाल को दिया। इससे पहले धामी ने राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक की और सबका धन्यवाद किया। उसके बाद वह चार मंत्रियों के साथ राजभवन चले गए। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर नई सरकार के गठन तक मुख्यमंत्री व मंत्रिपरिषद सदस्यों को कार्यवाह जिम्मेदारी देखने को कहा।
मुख्य सचिव एसएस संधू ने मुख्यमंत्री व मंत्रिपरिषद के त्यागपत्र स्वीकार करने और उन्हें कार्यवाह जिम्मेदारी सौंपने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडे, यतीश्वरानंद, गणेश जोशी आदि शामिल रहे।
मैंने पार्टी की दी गई जिम्मेदारी को निभाया। मुझे खुशी है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया। मुझे आगे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे संपूर्ण क्षमता के साथ निभाऊंगा।
– पुष्कर सिंह धामी, कार्यवाह मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
नई विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी
भारत निर्वाचन आयोग ने नई विधानसभा के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार गठन के बाद प्रोटेम स्पीकर मनोनयन होगा। राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे और प्रोटेम स्पीकर नए स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करेंगे। फिर स्पीकर विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।