November 21, 2025

12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू: उत्तराखंड में 3.92 लाख बच्चों को मिलेगा कोरोना से सुरक्षा कवच

0

कोरोना से बचाव के लिए बड़ों के बाद अब बच्चों को सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। उत्तराखंड में सबसे अधिक हरिद्वार में 79650 बच्चे हैं और सबसे कम रुद्रप्रयाग में 8325 बच्चे हैं।

उत्तराखंड में बच्चों का टीकाकरण शुरू

उत्तराखंड में 12 से 14 आयु वर्ग के 3.92 लाख बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच मिलेगा। बुधवार से प्रदेश भर में इस आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को चार लाख से अधिक कार्बेवैक्स टीके भेज दिए हैं।

Avoid hot, spicy, cialis 5mg discount and fried foods. Take soy products in diet as it impedes the cell receptors in lowest price sildenafil body. These herbs will get you headed in the right direction for cialis tablets for sale a complete cure to erectile dysfunction. People with sexually transmitted disease (STIs) generico levitra on line are more likely to develop ED.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों, अस्पतालों में बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इसके अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। विभाग ने 3.92 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक हरिद्वार में 79650 बच्चे हैं।

जबकि ऊधमसिंह नगर जिले में 70974 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे कम रुद्रप्रयाग में 8325 बच्चे हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया का कहना है कि सभी जिलों को कार्बेवैक्स टीके भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि पहली डोज लगने के 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी।

प्रदेश में 61 प्रतिशत किशोरों को लग चुकी दोनों डोज
प्रदेश में 15 से 18 आयु के 6.28 लाख किशोरों में से 61 प्रतिशत को कोवाक्सिन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 75 प्रतिशत से अधिक को पहली डोज लगी है। 18 वर्ष से ऊपर वालों को 102.5 प्रतिशत को पहली और 95 प्रतिशत को  दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 74 प्रतिशत लाभार्थियों को एहतियाती डोज लगाई गई है।

12 से 14 आयु के बच्चों की संख्या

जिला 12 से 14 आयु के बच्चों की संख्या
अल्मोड़ा 19822
बागेश्वर 8734
चमोली 13356
चंपावत 9684
देहरादून  72421
हरिद्वार 79650
नैनीताल 38527
पौड़ी 21856
पिथौरागढ़ 16307
रुद्रप्रयाग 8325
टिहरी 20432
ऊधमसिंह नगर 70974
उत्तरकाशी 11913
कुल 392000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *