November 21, 2025

CM Pushkar Singh Dhami: नतीजे आते ही तुरंत चंपावत में आभार सभा करेंगे मुख्यमंत्री, बरेली से मंगवाए गए फूल, पार्टी ने किए हैं खास बंदोबस्त

0
मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट से त्यागपत्र देने वाले दो बार के विधायक कैलाश गहतोड़ी का कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के रूप में चंपावत क्षेत्र के लोगों को विकास की गारंटी मिली है। सीएम धामी इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई देंगे। पार्टी पहले से ही सीएम की जीत को लेकर आश्वस्त थी।
जीत के जश्न की तैयारी

भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव नतीजा आने के तुरंत बाद चंपावत मोटर स्टेशन में आभार सभा करेंगे। संक्षिप्त आभार सभा के बाद सीएम और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी सड़क मार्ग से टनकपुर-बनबसा जाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना ने बताया कि जीत के जश्न के लिए बरेली से फूल मंगाए गए हैं।

मुंह मीठा करने का भी बंदोबस्त किया गया है। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीएम शुक्रवार सुबह ही यहां पहुंचेंगे। भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत अब नई कर्म और धर्मस्थली है। लोगों के विश्वास के लिए उनका आभारी हूं। चंपावत क्षेत्र के लोगों के विश्वास की पूंजी मेरी ताकत है। अब यह विश्वास क्षेत्र के विकास को रफ्तार देगा। जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट से त्यागपत्र देने वाले दो बार के विधायक कैलाश गहतोड़ी का कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के रूप में चंपावत क्षेत्र के लोगों को विकास की गारंटी मिली है। सीएम धामी इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई देंगे। विधायक की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद अब वे और जिम्मेदारी से लोगों के सुख-दुख के सहभागी बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *