November 21, 2025

बस अड्डे में नो एंट्री से विवाद: गुरुग्राम में अड्डे से उत्तराखंड की रोडवेज बसों को निकाला, तीन घंटे चला ड्रामा

0
गुरुग्राम बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने उत्तराखंड की सभी बसों को तत्काल बस अड्डा परिसर से बाहर निकलवा दिया। इससे ड्राईवर-कंडक्टर भी परेशान हो गए। पूछने पर उन्हें बताया गया कि हल्द्वानी बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज की बसों का एंट्री नहीं दी जा रही है, इसलिए उन्होंने उत्तराखंड की बसों को अपने अड्डे से बाहर निकाल दिया है।
uttarakhand roadways

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित बस अड्डे से रविवार को उत्तराखंड रोडवेज की सभी बसों को बाहर निकाल दिया गया। इससे अफरातफरी मच गई। मामला परिवहन निगम प्रबंधन तक पहुंचा तो बातचीत से समस्या का हल हो पाया। दरअसल, रोडवेज की गुरुग्राम बस सेवा सुचारु चल रही थी।

रविवार को अचानक गुरुग्राम बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड की सभी बसों को तत्काल बस अड्डा परिसर से बाहर निकलवा दिया। इससे ड्राईवर-कंडक्टर भी परेशान हो गए। पूछने पर उन्हें बताया गया कि हल्द्वानी बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज की बसों का एंट्री नहीं दी जा रही है, इसलिए उन्होंने उत्तराखंड की बसों को अपने अड्डे से बाहर निकाल दिया है।

करीब तीन घंटे तक यह ड्रामा चला। यहां परिवहन निगम के आला अधिकारियों तक पूरी जानकारी पहुंचाई गई। निगम प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों से बात की। इसके बाद उन्हें समझाया गया। तो समस्या का हल हो गया।

तब परिवहन निगम की बसों का सुचारु संचालन बस अड्डे से हो पाया। निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि कुछ गलतफहमी की वजह से कुछ देर के लिए परेशानी हुई लेकिन हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों से वार्ता के बाद समस्या का हल हो गया। उन्होंने कहा कि अब बस सेवा सुचारु है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *