November 21, 2025

ऋषिकेश: बैराज जलाशय से मिला किशोर का शव, जन्मदिन का जश्न मनाते हुए नीम बीच पर डूबे थे तीन दोस्त, तस्वीरें

0

बैराज से मिला किशोर का शव

ऋषिकेश में तपोवन क्षेत्र के नीम बीच पर गंगा में डूबे गुमानीवाला के तीन किशोरों में से एक का शव एसडीआरएफ ने बैराज जलाशय से बरामद किया है। बुधवार को पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए तीनों किशोरों के परिजनों को बुलाया। जैसे ही वत्सल के माता-पिता ने अपने बेटे के शव को देखा तो दोनों फफक कर रोने लगे।

शनिवार को गुमानीवाला निवासी वत्सल बिष्ट का जन्मदिन था। वत्सल अपने आठ साथियों के साथ तपोवन क्षेत्र के नीम बीच पर पार्टी करने के लिए पहुंचा था। पार्टी करते हुए किशोर गंगा में नहाने लगे। नहाते समय वत्सल बिष्ट (17) पुत्र महेंद्र बिष्ट, आर्यन बंगवाल (16) पुत्र वीरेंद्र बंगवाल और प्रतीक मलेठा (16) पुत्र राकेश चंद्र तेज बहाव में बह गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन किशोर का कहीं पता नहीं चला। एसडीआरएफ की टीम लगातार किशोरों की खोजबीन में जुटी थी।

बैराज से मिला किशोर का शव

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुधवार को टीम बैराज जलाशय के पास गंगा में डूबे किशोरों की खोज कर रही थी। इस दौरान टीम को जलाशय में एक शव दिखाई दिया। टीम ने शव को जलाशय से निकाला।

बैराज से किशोर के शव को लाती टीम

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए गंगा में डूबे तीनों किशोरों के परिजनों को मौके पर बुलाया।  ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के गुमानीवाला की गली नंबर 28 निवासी महेंद्र बिष्ट ने शव की पहचान अपने बेटे वत्सल के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया।

बैराज से किशोर के शव को लाती टीम

उन्होंने बताया कि अन्य दो किशोरों की खोज के लिए बृहस्पतिवार को भी अभियान चलाया जाएगा। एसडीआरएफ की तलाशी अभियान टीम में लाल सिंह, मातबर सिंह, सुमित तोमर, सागर सिंह, पंकज सिंह और दीपक जोशी शामिल रहे।

गंगा में बहे तीन किशोरों को ढूंढती टीम

तपोवन नीम बीच गंगा का ऐसा तट है जो पर्यटकों को बरबस अपनी तरफ आकर्षित करता है। प्रकृति की सुंदरता और रेतीली जगह पर पर्यटक यहां सैर सपाटे के साथ मौज मस्ती करते हैं। लेकिन गंगा में उतरने वाले कई पर्यटक गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण तेज धाराओं में ओझल हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *