November 21, 2025

Rajasthan: उदयपुर के वैष्णो देवी मंदिर में तोड़फोड़, मौके पर पुलिस बल तैनात

0
मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब उन्होंने सुबह मंदिर का कपाट खोला तो सबकुछ बिखरा था। मंदिर में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है। ऐसे में कौन लोग थे, पता नहीं चल पाया है।

उदयपुर के मंदिर में तोड़फोड़

उदयपुर के उबेश्वर महादेव मंदिर की ऊपरी पहाड़ी पर स्थित वैष्णो देवी के मंदिर में चोरी की गई और मूर्तियों को तोड़ाफोड़ा गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अज्ञात चोरों ने मंदिर से आभूषण और दान पेटी से नकद राशि चुराने के प्रयास में मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि जब उन्होंने सुबह मंदिर का कपाट खोला तो सब कुछ बिखरा हुआ मिला। मंदिर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा था। इसलिए चोर कौन थे, पता नहीं चल पाया है।

इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। आनन-फानन में मंदिर के बाहर पुलिस बल लगाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *