November 21, 2025

UKSSSC : उत्तरकाशी के 80 कामयाब उम्मीदवार बने पहेली, बैंकॉक में है पेपर लीक में खिलाड़ी इसी क्षेत्र का नेता

0
स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी जिला सबसे अधिक चर्चा में है। परीक्षा में करीब 80 कामयाब उम्मीदवार उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के हैं। आयोग ने जब इन उम्मीदवारों की पुरानी परीक्षाओं के अंकों का रिकॉर्ड खंगाला तो यह शक के घेरे में आए। दिलचस्प बात यह भी है कि इसी क्षेत्र का एक नेता पेपर लीक में खिलाड़ी माना जा रहा है।

सांकेतिक तस्वीर

स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के 80 उम्मीदवारों की कामयाबी पहेली बनी हुई है। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के कामयाब होने में उसी क्षेत्र के एक नेता का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भी इसी नेता का नाम उछला था।

854 पदों के लिए चार-पांच दिसंबर को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में करीब 80 कामयाब उम्मीदवार उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के हैं। आयोग ने जब इन उम्मीदवारों की पुरानी परीक्षाओं के अंकों का रिकॉर्ड खंगाला तो यह शक के घेरे में आए। दिलचस्प बात यह भी है कि इसी क्षेत्र का एक नेता पेपर लीक में खिलाड़ी माना जा रहा है। 

 

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भी इस नेता का नाम सामने आया था। बताया जा रहा है कि अभी यह बैंकांक में है। हालांकि एसटीएफ उसके स्वदेश लौटने का इंतजार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस नेता का राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है।

खुलेआम देता है सरकारी नौकरी का दावा

सूत्रों के मुताबिक, जिस उत्तरकाशी के नेता का नाम इस पेपर लीक में सामने आ रहा है, वह खुलेआम सरकारी नौकरी दिलाने का दावा करता है। इसकी ऐवज में वह खुलेआम पैसा भी लेता है। अब इस नेता की नकल माफियाओं से कितनी सांठगांठ है, यह आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *