NDA Exam 2022 : जानिए एनडीए लिखित परीक्षा में टॉप करने के लिए लाने होते हैं कितने मार्क्स
NDA/NA II 2022 की लिखित परीक्षा चार सितंबर 2022 को आयोजित की जानी है। इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। यह एग्जाम में वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) प्रवेश परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शामिल है। इस परीक्षा में 12वीं पास या बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को हिस्सा लेने का मौका मिलता है। 12वीं के बाद युवाओं को भारतीय सैन्यबलों में अफसर बनने का मौका देने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। UPSC इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार करती है और NDA/NA II 2022 के लिए लिखित परीक्षा चार सितंबर 2022 को आयोजित करने जा रही है। आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए 400 अभ्यर्थियों का चयन NDA/NA के लिए किया जाना है। अगर आप भी NDA/NA परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस बचे हुए समय में इस परीक्षा की कम्पलीट तैयारी के लिए सफलता की मदद ले सकते हैं। अभ्यर्थी सफलता के NDA/NA E-Book- Downlode Now की मदद से घर पर रहकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं और इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।
50 फीसदी से भी कम मार्क्स लाकर हासिल कर सकते हैं सफलता :
देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल NDA/NA प्रवेश परीक्षा में आप 50 फीसदी से भी कम अंक हासिल करके सफलता हासिल कर सकते हैं। दरअसल इसकी लिखित परीक्षा 900 अंको की होती है और NDA/NA II 2021 की लिखित परीक्षा में कटऑफ 355 मार्क्स, NDA/NA I 2021 की लिखित परीक्षा में 343 मार्क्स, NDA/NA II 2020 की लिखित परीक्षा में 355 मार्क्स, NDA/NA I 2020 की लिखित परीक्षा में 355 मार्क्स गया था। इसके अलावा साल 2019 में NDA & NA (I) लिखित परीक्षा में 342 अंक पाने वाले उम्मीदवार पास हो गए थे। जबकि NDA & NA (II) में यह स्कोर 346 था। इसलिए यह कहा जा सकता है कि आप 50 फीसदी से भी कम अंक हासिल करके इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
NDA सैलरी
NDA कट ऑफ
NDA आंसर की
कितने मार्क्स लाने वाले बनते हैं टॉपर :
NDA/NA परीक्षा में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को 900 अंको की लिखित परीक्षा और 900 अंको के इंटरव्यू में हिस्सा लेना होता है। अगर इस परीक्षा में टॉपर बनने वाले अभ्यर्थियों की बात करें तोNDA/NA II 2021 में अर्श पांडे 1060 मार्क्स लाकर टॉपर बने हैं। अर्श पांडे ने लिखित परीक्षा में 645 और SSB इंटरव्यू में 415 मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं NDA/NA I 2021 में ओमकार आशुतोष 1116 मार्क्स लाकर टॉपर बने थे। ओमकार ने लिखित परीक्षा में 656 और इंटरव्यू में 460 मार्क्स हासिल किए थे। जबकि NDA/NA II 2020 में आदित्य सिंह राणा 1116 मार्क्स लाकर और NDA/NA I 2020 में रोहित रंजन नायक 1003 मार्क्स लाकर टॉपर बने थे।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलताडॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं केलिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की Safalta App के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें औरसरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
