Dehradun News: कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे के खिलाफ यूकेडी का प्रदर्शन
उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने भूमाफिया द्वारा कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए गांधी पार्क के बाहर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन भेजकर कब्जा हटाने की मांग की।
बृहस्पतिवार को कारगी क्षेत्र के लोग यूकेडी के बैनर तले गांधी पार्क के बाहर एकत्र हुए और शासन-प्रशासन पर भूमाफिया से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि कारगी ग्रांट स्थित कब्रिस्तान के बाहर सचिवालय आवास सहकारी समिति के नाम पर सचिवालय के कुछ अफसरों ने हाउसिंग सोसाइटी बनाई है। इसमें जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होने के बावजूद पास कर दिया गया। अब सोसाइटी के पदाधिकारी भूमाफिया के साथ मिलकर जबरन कब्रिस्तान और आसपास जमीनों को कब्जा कर रास्ता बना रहे हैं। मुख्य प्रवक्ता अनुपम खत्री ने कहा कि भू माफिया लोगों को धमकाकर जमीन हथियाना चाहते हैं।
गुलिस्ता खानम ने कहा कि पुलिस भूमाफिया के साथ मिली हुई है और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। सुलोचना इस्टवाल और उत्तरा पंत बहुगुणा ने सोसाइटी के लिए पद का दुरुपयोग करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस्लाम और आफताब ने सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि कब्रिस्तान तक जाने का विरोध करने पर पुलिस ने मारपीट की। इस मौके पर शकील, दिलशाद, मौसी, उस्मान, नवाब, शमशाद, सत्तार, जावेद, रिजवान आदि मौजूद थे।
