Almora News: कांग्रेस ने छावनी परिषद से भवन कर वृद्धि पूर्ववत रखने की उठाई मांग

रानीखेत (अल्मोड़ा)। नगर कांग्रेस कमेटी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपकर भवन स्वामियों को दिए गए कर वृद्धि के नोटिस निरस्त कर भवन करों को पूर्ववत रखने की मांग की।
नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने छावनी की प्रस्तावित कर वृद्धि को पूर्ववत रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सामान्य भवन स्वामी पिछले दो वर्षों से कोरोना काल के चलते आर्थिक रूप से प्रभावित रहा है। कार्यकर्ताओं ने छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी को भी ज्ञापन सौंपा। वहां पर पीसीसी सदस्य कैलाश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, अगस्त लाल साह, वसीम कुरैशी, अधिवक्ता ललित आर्या, विश्व विजय सिंह माहरा, पंकज गुरुरानी आदि थे।
