नैनीताल। पिछले कुछ दिनों से तराई-भाबर कोहरे की चपेट में है। वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है जबकि नैनीताल और इसके आसपास के क्षेत्रों में दिनभर चटक धूप खिल रही है। अगर आप भी घाम (धूप) तापना चाहते हैं तो चले आइए पहाड़ की इन हसीन वादियों में।
सरोवर नगरी में पिछले कुछ दिन से सुबह से दोपहर बाद तक चटख धूप खिल रही है। स्नोव्यू, बारापत्थर, टिफिनटॉप, हिमालय दर्शन, गार्डन, नैनापीक, हनुमानगढ़ी, भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर और भवाली में चटक धूप खिल रही है।
नैनीताल में बड़ी संख्या में लोग धूप सेंकने डीएसए मैदान की सीढ़ियों तक पहुंच रहे हैं। भवाली रोड में भूमियाधार के समीप बनाया गया व्यू प्वाइंट भी धूप सेंकने का अड्डा बन गया है। बड़ी संख्या में सैलानी यहां भी पैरापिटों में बैठकर धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। हालांकि सुबह और शाम को नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में ठंड भी अच्छी खासी है। हालांकि रात में पाला पड़ने के कारण तापमान दिन की अपेक्षा काफी कम है।
जीआईसी के मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी संजय पवार के मुताबिक, पिछले कुछ दिन से नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है जबकि रात में पारा तीन डिग्री तक लुड़क रहा है।
———
सूर्य की किरणों से मिलता है विटामिन डी
नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा.एमएस दुग्ताल का कहना है कि जाड़ों में धूप सेंकने के कई फायदे होते हैं। वह बताते हैं कि सर्दियों में धूप सेकने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। सूर्य की किरणों से शरीर को विटामिन डी मिलता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। सर्दियों में ग्रुप में बैठने से रक्त संचार भी बेहतर होता है और मधुमेह की समस्या से भी निजात मिलती है। यही नहीं धूप सेंकने से तनाव दूर होता है और नींद भी अच्छी आती है।
-इनसेट
माल्टा और नींबू की बिक्री बढ़ी
नैनीताल। सर्दियों में माल्टा और नींबू की बिक्री बढ़ गई है। हल्द्वानी रोड निवासी सब्जी विक्रेता विजय सिंह बिष्ट बताते हैं कि धूप में बैठकर माल्टा खाने का स्वाद ही अलग होता है, यही नहीं कई लोग धूप में बैठकर नींबू सानते हैं और फिर चटकारे लेकर खाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से माल्टा और नींबू की मांग बढ़ गई है।