Haridwar: स्कूटी सवार ने एसएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर, बड़ा हादसा होने से टला, मची अफरा-तफरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के साथ ब्रीफिंग में जा रहे थे। दोनों अधिकारी जिलाधिकारी की गाड़ी में सवार थे और पीछे एसएसपी की गाड़ी चल रही थीफ। इसी दौरान एसएसपी की गाड़ी को एक स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी।

पुलिस कप्तान अजय सिंह की सरकारी गाड़ी और एक स्कूटी सवार के बीच टक्कर हो गई। जिससे एसएसपी की गाड़ी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटी सवार भी बाल-बाल बच गया। एसएसपी की गाड़ी का एक्सीडेंट होने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है।
रविवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सुबह जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के साथ ब्रीफिंग में जा रहे थे। दोनों अधिकारी जिलाधिकारी की गाड़ी में सवार थे और पीछे एसएसपी की गाड़ी चल रही थी ।
