मांगी चिकन और परोस दी बीफ की बिरयानी, बार-बार दुकानदार से युवक पूछता रहा बस एक ही सवाल; आखिर क्यों…
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक दुकानदार से कह रहा है कि बिना पूछे बड़ा मांस क्यों परोसा गया।

उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर के प्रमुख इंदिरा चौक पर एक ढाबे में चिकन बिरयानी मांगने पर ग्राहक को रेड बीफ की बिरयानी परोस दी गई। जब ग्राहक को ढाबे के पास खड़े व्यक्ति ने बिरयानी में रेड बीफ होने की बात कही तो वह उखड़ गया। उसने दुकानदार को बिना मांगे रेड बीफ की बिरयानी देने पर जमकर खरीखोटी सुना दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है।
