सुनसान सड़कों पर गाड़ियों में हूटर बजाने और लाल नीली लाइट लगाकर चलने वाले 12 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके सात वाहन भी सीज किए गए हैं। आरोपी युवक यहां हुड़दंग भी कर रहे थे। यह कार्रवाई क्लेमेंटटाउन पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत की है।
क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में युवकों का हुड़दंग नई बात नहीं है। यहां पहले भी पुलिस ने भारी सख्ती की और दर्जनों युवकों को गिरफ्तार किया था। यहां पर रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलना, गाड़ियों में हूटर बजाना युवकों का सगल बन गया है। इसी क्रम में सोमवार रात पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक वाहन पर वीआईपी और विधायक का स्टीकर लगा था। दूसरे वाहन पर काले शीशे थे, नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं थी। इसके अलावा दो मोटरसाइकिलों में मोडिफाइड साइलेंसर लगे थे। इन सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है। एसओ क्लेमेंटटाउन शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत 12 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।