November 21, 2025

Uttarakhand Weather: प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं, ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी हिदायत

मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में झोंकेदार हवाएं चलने, हल्की बारिश, तेज गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand weather news rain and strong winds in many parts of state pre-monsoon read more Update in hindi
प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कई जिलों में बारिश हुई तो कई जगह बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज 70 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। प्रदेश के कई स्थानों पर 18-19 जून को हल्की बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने के आसार बताए थे।

गंगोत्री सहित गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की ओर से रविवार को प्रदेश में झोंकेदार हवाएं चलने, हल्की बारिश, तेज गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, प्रदेश के कई स्थानों पर 18-19 जून को हल्की बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं। हिदायत देते हुए कहा, मौसम खराब होने के दौरान खुले में रहने के बजाय लोग पक्के घरों में रहें।

कहां कैसा है मौसम का मिजाज
-गंगोत्री धाम में बारिश शुरू, जनपद मुख्यालय में छाए घने बादल।
-ऋषिकेश में बादल छाए, बारिश के आसार
-विकासनगर में आसमान पर छाए हैं बादल
-टिहरी में शुरू हुई रिमझिम बारिश
– श्रीनगर में तड़के से रूक रूक कर हो रही बारिश
-तहसील डोईवाला में हल्की बारिश।
-ऋषिकेश, सदर, चकराता में हल्की बूंदाबांदी ,
-तहसील विकासनगर, कालसी,  तहसील  ट्यूनी एवं उप तहसील मसूरी में बादल छाए

-पिथौरागढ़ में बादल
-ज्योलीकोट में बारिश होने से मौसम में ठंडक
-रुद्रपुर में हुई बूंदाबांदी
-अल्मोड़ा में बादल
-रामनगर में हल्की बारिश
-नैनीताल में बारिश
-बाजपुर में बूंदाबांदी