March 15, 2025

Uttarakhand Weather: ऊंचाई वाले इलाकों में खूब भिगोएगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, इस दिन आएगा मानसून

प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में प्री-मानसून से पहले भी बारिश के आसार हैं। प्रदेश में प्री-मानसून 22 जून से शुरू होगा।

Uttarakhand Weather Yellow alert of rainfall in five districts today monsoon will reach on 25 June
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को तेज गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।

वहीं, मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में प्री-मानसून से पहले भी बारिश के आसार हैं। प्रदेश में प्री-मानसून 22 जून से शुरू होगा। जबकि, मानसून 25 जून से उत्तराखंड में प्रवेश करेगा।

You may have missed