October 6, 2025

Mussoorie Landslide: मसूरी बैंड के पास भारी भूस्खलन, हाईवे बंद होने से लगी वाहनों की कतार

Mussoorie Landslide News: हाईवे बंद होने से नैनबाग, नौगांव, बड़कोट,यमुनोत्री ,पुरोला जाने वाले यात्रियों को भी कैंपटी से वापस भेजा जा रहा है।

Mussoorie Weather News National Highway Closed after Heavy landslide Many Vehicles Stuck

मसूरी में देर रात भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे 707ए बंद हो गया। हाईवे बंद होने से दर्जनों वाहन रास्ते में ही फंसे हैं। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। हाईवे को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीन लगाई गई हैं।

यात्रियों को कैंपटी से लौटाया

वहीं, हाईवे बंद होने से देहरादून से कैंपटी तक पहुंचे यात्रियों को पुलिस ने वापस भेज दिया। साथ ही नैनबाग, नौगांव, बड़कोट,यमुनोत्री ,पुरोला जाने वाले यात्रियों को भी कैंपटी से वापस भेजा जा रहा है।