आज काशी आ रहे हैं पीएम: वाराणसी पहुंचने से पहले सीएम योगी का एक्स पर संदेश, इस बार लिखा कुछ खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स संदेश लिखा है।

महिला आरक्षण विधेयक पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को काशी से पहली बार चुनावी शंखनाद करेंगे। भाजपा काशी और गोरखपुर क्षेत्र के लिहाज से महत्वपूर्ण लोकसभा की 27 सीटों की जनता को साधेंगे। साथ ही देश व उत्तर प्रदेश की जनता को आगामी लोकसभा चुनाव का अपना एजेंडा बताएंगे।
सीएम योगी का संदेश- बोले आपका स्वागत है प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स संदेश लिखा और लिखा कि बाबा श्री विश्वनाथ की पावन नगरी की अतुल्य विकास यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा। आपका हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्री जी।
