महिला आरक्षण बिल: राज्यसभा से निर्विरोध पारित होने पर महिला सांसदों ने PM मोदी का किया अभिवादन
राज्यसभा में बिल पास होने के बाद पीएम मोदी ने महिला सांसदों के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान पीएम मोदी ने महिला सांसदों को मिठाई बांटी। महिला सांसदों ने पीएम मोदी को पुष्प गुच्छ देकर ऐतिहासिक बिल के लिए उन्हें धन्यवाद कहा।

राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित होने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, हम बार-बार कहते थे कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’, आज दोबारा उन्होंने ये साबित कर दिया। देश की करोड़ों बहनों की ओर से बहुत-बहुत बधाई।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, यह हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में निर्णायक क्षण है। 140 करोड़ भारतीयों को बधाई। मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पक्ष में वोट किया।