October 6, 2025

Dehradun: इंवेस्टर्स समिट से खुलेंगे विकास के द्वार…सीएम ने एयरपोर्ट से एफआरआई तक किया तैयारियों का निरीक्षण

सीएम धामी ने कहा कि जिन निवेश प्रस्तावों में रोजगार की संभावनाएं अधिक हैं, राज्य सरकार की ओर से ऐसे निवेश प्रस्तावों को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है। राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

CM Dhami conducted on-site inspection from Jolly Grant Airport to the venue of Investor Submit Program FIR

आठ और नौ दिसंबर को फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट डेस्टिनेशन उत्तराखंड की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कार्य में जुटे लोगों से मुलाकात भी की।

रविवार को निरीक्षण कर सीएम धामी ने अधिकारियों को शीघ्र ही सभी तैयारियां पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि राज्य स्तरीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के शुभारंभ के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। कहा कि यह समिट राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी। अब तक आयोजित विभिन्न रोड शो में लगभग ढाई लाख करोड़ के करार हो चुके हैं।

डेस्टिनेशन उत्तराखंड के लिए पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिल रहा : धामी
करारों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। कहा कि जिन निवेश प्रस्तावों में रोजगार की संभावनाएं अधिक हैं, राज्य सरकार की ओर से ऐसे निवेश प्रस्तावों को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है। राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट डेस्टिनेशन उत्तराखंड के लिए पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिल रहा है। उनके वाइब्रेंट गुजरात से प्रेरणा लेकर राज्य में डेस्टिनेशन उत्तराखंड को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस इंवेस्टर्स से राज्य में निवेश बढ़ेगा। साथ ही राज्य की आर्थिकी मजबूत होगी और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस मौके पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. पंकज कुमार पांडे, सचिव व गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे, डीएम देहरादून सोनिका, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, एसएसपी देहरादून अजय सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।श्रमिकों और दुकानदारों से की बातचीत
जौलीग्रांट से एफआरआई तक सड़क और सौंदर्यीकरण के कार्यों के निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से कार्यों का फीडबैक लिया। सौंदर्यीकरण के कार्यों में लगे श्रमिकों से मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ाया। कहा कि सौंदर्यीकरण के बाद सभी बाजार अधिक सुंदर दिखाई देंगे।