December 9, 2024

Uttarakhand: चार राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आने पर बोले सीएम धामी- देश की जनता को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा

चुनावी नतीजे सामने आने पर सीएम धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश की जनता को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है।

CM Dhami said on the four states election results people of country have faith in PM Modi

चार राज्यों के चुनावी नतीजों पर सीएम धामी ने कहा कि देश की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है, जिस पर सीएम धामी ने खुशी जाहिर की।

सीएम धामी ने कहा कि तेलंगाना में भी हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बहुमत से जीते है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति समझ गई है। वहीं  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी के मंत्र और जनता के विकास से भाजपा जीती है। जीत के बाद सबसे पहले पीएम मोदी उत्तराखंड आएंगे। बताया कि आठ दिसंबर को पीएम मोदी का भव्य स्वागत होगा।