December 9, 2024

Uttarakhand: सरकार ने लोक सेवा आयोग से यूकेएसएसएससी को लौटाईं समूह-ग की 12 भर्तियां, आदेश जारी

वर्ष 2022 में उत्तराखंड यूकेएसएसएससी की विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद भर्तियों की रफ्तार कायम रखने के लिए सरकार ने समूह-ग की 22 भर्तियां आयोग से लेकर राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी।

Uttarakhand Government returned 12 Group C recruitment from Public Service Commission to UKSSSC

पेपर लीक प्रकरण के दौरान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपी गईं समूह-ग की 22 में से 12 भर्तियां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को लौटा दी गई है। बची हुई भर्तियां दूसरे चरण में लौटाई जाएंगी। अब इन भर्तियों की जिम्मेदारी यूकेएसएसएससी संभालेगा। कार्मिक विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया।

दरअसल, वर्ष 2022 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद भर्तियों की रफ्तार कायम रखने के लिए सरकार ने समूह-ग की 22 भर्तियां आयोग से लेकर राज्य लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) को सौंप दी थी। इसके लिए बाकायदा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन) संशोधन विनियम 2022 लाया गया था।

इसके बाद आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी पूर्व आईपीएस जीएस मर्तोलिया को सौंपी गई। उन्होंने आयोग की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए सरकार से भर्तियां लौटाने का आग्रह किया था। इस बीच समूह-ग की भर्तियों के दबाव के चलते यूकेपीएससी की खुद की भर्तियां प्रभावित हो रही थीं। आखिरकार बुधवार को शासन ने 12 भर्तियां यूकेएसएसएससी को लौटा दीं। ये सभी भर्तियां अब यूकेपीएससी की परिधि से बाहर हो गई हैं। अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया।

ये भर्तियां अब यूकेएसएसएससी ही करेगा
पुलिस कांस्टेबल भर्ती, पटवारी-लेखपाल भर्ती, सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक भर्ती, अनुदेशक-कर्मशाला अनुदेशक भर्ती, वन विभाग स्केलर भर्ती, वैयक्तिक सहायक भर्ती, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार, मत्स्य निरीक्षक भर्ती, वाहन चालक भर्ती, कनिष्ठ सहायक भर्ती, वन आरक्षी भर्ती और बंदीरक्षक भर्ती।

अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
अमर उजाला ने 27 दिसंबर के अंक में समूह-ग भर्तियों के राज्य लोक सेवा आयोग पर बोझ का मुद्दा ”समूह-ग के दबाव में अपनी भर्तियां भूला यूकेपीएससी” प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें बताया गया था कि कैसे समूह-ग भर्तियों का बोझ बढ़ने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग अपनी भर्तियों को करने में पिछड़ रहा है। हालात ये है कि पिछले साल फरवरी में पीसीएस मुख्य परीक्षा होने के बावजूद आज तक आयोग इसका परिणाम जारी नहीं कर पाया है।

जिन भर्तियों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी, वह वहीं से होगी
इन 12 में से जिन भर्तियों की चयन प्रक्रिया यूकेपीएससी शुरू कर चुका है, वह वही पूरा कराएगा। उनके नए अधियाचन यूकेएसएसएससी को आएंगे। जिन भर्तियों के अधियाचन लंबित हैं, वे यूकेएसएसएससी के माध्यम से ही होंगी।