March 15, 2025

Uttarakhand Weather: हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में आज घने कोहरे का अलर्ट, सुबह-शाम बढ़ेगी सूखी ठंड

Uttarakhand Weather Today: प्रदेश के किसी भी जिले में अभी बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से सुबह-शाम के साथ रात को भी सूखी ठंड सताएगी।

Uttarakhand Weather Forecast Update Today IMD Dense Fog Yellow and Orange Alert in Haridwar udham singh nagar

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में आज घना कोहरा छाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऊधमसिंह नगर जिले में रात से लेकर सुबह तक घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। हरिद्वार जिले के लिए भी कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि सुबह-शाम शीतलहर चलने से ठंड का अहसास होगा। उधर मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से सुबह-शाम के साथ रात को भी सूखी ठंड सताएगी।

बारिश के आसार नहीं

प्रदेश के किसी भी जिले में अभी बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे तक हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाया रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

You may have missed