October 6, 2025

Dehradun: नहीं थम रहा पेड़ों के अवैध कटान का मामला, राजावाला में एक हफ्ते में दूसरी बार चली हरे पेड़ों पर आरी

सहसपुर ब्लॉक क्षेत्र में पेड़ों के अवैध कटान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों से मामले की जानकारी मिलने पर उद्यान विभाग से जानकारी ली गई। उद्यान निरीक्षक तहसीन खान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

Green trees cut for the second time in a week in Rajawala Dehradun

राजावाला में एक सप्ताह में दूसरी बार हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। श्री गो पिरामिड होम डिवाइन होटल के पास स्थित बगीचे में करीब 20 आम के हरे पेड़ों पर रातोंरात आरियां चला दी गईं। उद्यान विभाग को मामले की जानकारी ही नहीं है।

विभाग शुक्रवार को मौके पर जाकर बगीचे का निरीक्षण करेगा। सहसपुर ब्लॉक क्षेत्र में पेड़ों के अवैध कटान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों से मामले की जानकारी मिलने पर उद्यान विभाग से जानकारी ली गई। उद्यान निरीक्षक तहसीन खान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

बताया कि शुक्रवार को मौके पर जाकर बगीचे का निरीक्षण किया जाएगा। अगर पेड़ों का अवैध कटान हुआ है तो मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व बीते 14 दिनों में पौंधा में 70, शंकरपुर हुकुमतपुर में 30 और राजवाला में ही 17 पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया था।