October 6, 2025

Kargil Vijay Diwas: आरआईएमसी में हुआ सिम्फनी बैंड का प्रदर्शन, बलिदानियों की वीरता को किया याद

एपीएस बीरपुर, केवी बीरपुर, केवी अनारवाला, द दून स्कूल, वेल्हम बॉयज स्कूल, कैम्ब्रियन हॉल स्कूल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल और आर्यन स्कूल सहित कई स्कूलों के छात्र इसमें शामिल हुए।

Kargil Vijay Diwas 2024 Symphony band performance held at RIMC remembering bravery of martyrs

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के माैके पर देहरादून के प्रमुख स्कूलों के 375 छात्रों के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) में एक शानदार सिम्फनी बैंड प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दाैरान देशभक्ति की भावना पैदा करते हुए सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण छात्रों को कराया गया।

एपीएस बीरपुर, केवी बीरपुर, केवी अनारवाला, द दून स्कूल, वेल्हम बॉयज स्कूल, कैम्ब्रियन हॉल स्कूल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल और आर्यन स्कूल सहित कई स्कूलों के छात्र इसमें शामिल हुए। कार्यक्रम में गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर (जीआरआरसी), कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) और बंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) के बैंड ने मनमोहक प्रदर्शन किया। बैंड ने सैन्य साहस और जोश के साथ देशभक्ति और मार्शल धुनों से युवा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।