उतराखण्ड: टिहरी में फटा बादल, कई खेत और पुस्ते बहे प्रशासन को किया सूचित

राज्य में मौसम का कहर जारी है। आए दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों से भूस्खलन, बादल फटने की भयावह तस्वीरें सामने आ रही है। बादल फटने की ऐसी ही एक खबर आज टिहरी गढ़वाल (TEHRI GARHWAL) जिले से सामने आ रही है जहां नरेंद्र नगर ब्लॉक के काटल गांव में बादल फटने से खेत, बिजली के पोल और पैदल मार्ग पर बना पुल बह गया। बादल फटने (CLOUDBURST) की इस घटना से पहाड़ से लेकर मैदान तक नदियां उफान पर आ गई। बताया गया है कि लगातार जारी मूसलाधार बारिश के बाद काटल गदेरे ने रौद्र रूप ले लिया। जिससे गदेरे में मिट्टी, पत्थरों के साथ ही बड़े-बड़े बोल्डर बहकर आने लगे। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किसी अप्रिय घटना की आशंका से डरे-सहमे ग्रामीणों ने एक सुरक्षित स्थान पर एकत्रित होकर रात गुजारी। जिन लोगों के मकान गदेरे के पास थे वे मकान खाली कर सुरक्षित जगह पर पहुंच गए, जिससे एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया।
Also it is the general mechanism behind the aging process, levitra samples contributing to the development of cancer, the secretion of melatonin will reduce because of night shift working. People taking use of this medicine must make sure that they stop drinking alcohol and smoking – doing so can help decrease http://icks.org/n/data/ijks/1482456154_add_file_9.pdf soft tadalafil your blood pressure. The anti-impotent medicine viagra online canadian here plays an important role in sexual life for both men and women because emotional factors affect sex life. Those who have got a heart condition are not ideal candidates for using Kamagra, which is why they should always discuss using the medication before they purchase cheap Kamagra online. buy cheap cialis
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक के काटल गांव में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जिससे न केवल गांव में स्थित बिजली के पोल भी बह कर नीचे गए बल्कि नौडू लमदार पुनगुड को जाने के लिए काटल गदेरे पर बना पैदल घाट पुल भी बह गया। उधर इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि शिवपुरी-तिमली पसरखेत-गजा मोटर मार्ग की कटिंग का काम दो साल से कर रही पीएमजीएसवाई नरेंद्रनगर ने रोड कटिंग के दौरान डंपिंग जोन नहीं बनाए थे। जिस कारण सड़क का मलबा गदेरे से गांव में आ गया। जिससे गांव में भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमें गुरुवार तड़के प्रभावित स्थलों की ओर रवाना हो गई है। फिलहाल अभी तक तक जान-माल के नुक़सान की कोई अप्रिय खबर नहीं है।
