अन्ना हजारे का उद्धव सरकार से सवाल, पूछा- बार खुल सकते हैं, तो मंदिर क्यों नहीं?

महाराष्ट्र में कोरोना के चलते राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को नागरिकों के लिए खोलने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में अन्ना हजारे ने सरकार को धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर राज्य में आम लोगों के लिए मंदिर नहीं खोले गए, तो वे आंदोलन करेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से मंदिरों को खोलने की अपील की है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि अगर राज्य में बार खुल सकते हैं, तो मंदिर क्यों नहीं. इतना ही नहीं अन्ना हजारे ने लोगों से इस मुद्दे पर सड़क पर आकर आंदोलन करने की भी अपील की है.
महाराष्ट्र में कोरोना के चलते राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को नागरिकों के लिए खोलने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में अन्ना हजारे ने सरकार को धमकी भरे अंदाज में कहा है कि अगर राज्य में आम लोगों के लिए मंदिर नहीं खोले गए, तो वे आंदोलन करेंगे.
I feel comfortable trusting Revita to bring http://appalachianmagazine.com/2016/11/21/map-shows-why-america-is-actually-comprised-of-11-different-nations/ levitra samples toughness and fullness to my pre-existing hair. cialis uk There are also other symptoms linked to male impotence. Erectile dysfunction, itself has the levels of severity involving slight, moderate and purchasing that cialis 40 mg complete. They are also taught how to prepare treatment areas and equipment and to implement different treatment programs such as exercises, activities of daily see to find out more cheap cialis brand living, gait training activities, activity analysis, transfers techniques, wheelchair measurements and fitting, basic splinting, assistive devices and other various treatment procedures.
केंद्र ने एक दिन पहले ही दी प्रतिबंध लगाने की सलाह अन्ना हजारे की यह मांग ऐसे वक्त पर आई, जब एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने तीसरी लहर के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर दही हांडी और गणपति जैसे उत्सवों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है.
त्योहारों के मद्देनजर पाबंदी लगाए सरकार महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या पिछले एक महीने में कम हुई है. लेकिन महाराष्ट्र के कुछ जिले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. भूषण ने कहा, ‘इस आदेश के जरिए सुझाव दिया जाता है कि महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा लोगों के इकट्ठा होने के मद्देनजर (जिनमें दही हांडी और गणपति महोत्सव शामिल है) राज्य सरकार स्थानीय तौर पर पाबंदी लगाए.
