November 21, 2025

Uttarakhand Election 2022: मतगणना की तैयारी को लेकर भाजपा की सात मार्च को अहम बैठक, जानिए कौन-कौन नेता करेंगे शिरकत

0

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता मतदान से कांग्रेस का खेल खत्म कर चुकी है। कांग्रेस की बाकी कसर चुनाव नतीजे आने के बाद पूरी हो जाएगी।

सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका तय करने के लिए सात मार्च को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक को पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी संबोधित करेंगे। बैठक में विधानसभा वार मतगणना की तैयारियों के लिए रणनीति बनेगी। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि 10 मार्च को मतगणना होनी है।

इसकी तैयारी के लिए सुभाष रोड स्थित एक होटल में सात मार्च को एक बैठक रखी गई है। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक में मतगणना को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के अलावा इसमें सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रत्याशी व सभी विधानसभा प्रभारी शामिल होंगे।

मतगणना के दौरान हर टेबल पर भाजपा अपना एक-एक कार्यकर्ता तैनात करेगी। बैठक में पार्टी के सक्रिय और तेजतर्रार कार्यकर्ताओं के बारे में चर्चा होगी। इसके लिए बैठक में उपस्थित प्रत्याशियों व पार्टी पदाधिकारियों से भी सुझाव मांगे जाएंगे।

The muscles of the organs are getting extra blood that canadian viagra samples supplies the effect of the medicine so that relaxes the muscles. To obtain perfect results you need to eat up 50mg per kg of weight upon waking, then a more 50mg per kilogram of weight around a half hour generic viagra tab before sexual movement. It would already have been tested first hand go right here viagra from canada pharmacy and you are encouraged to leave. The dose, power, effective time, side effects and all such details which one should http://deeprootsmag.org/2017/03/28/mendelssohns-hymn-of-praise/ online viagra mastercard be aware of while taking Kamagra.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *