यात्रियों की जेब होगी ढीली: टोल टैक्स की नई दरों ने महंगा किया सफर, दून से दिल्ली सहित इन रूटों पर जनिए कितना बढ़ा किराया
परिवहन निगम की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, देहरादून से दिल्ली, हरिद्वार व अन्य शहरों के लिए किराये में बढ़ोतरी कर दी गई है। टोल टैक्स की नई दरों की वजह से यह वृद्धि की गई है।

रोडवेज की बसों में सफर महंगा हो गया है। किराये में यह बढ़ोतरी टोल टैक्स में वृद्धि के चलते की गई है। इसके तहत जिन रूटों पर टोल टैक्स लगता है, वहां से यात्रा करने के लिए अब ज्यादा किराया चुकाना होगा। परिवहन निगम की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक,देहरादून से दिल्ली, हरिद्वार व अन्य शहरों के लिए किराये में बढ़ोतरी कर दी गई है।
देहरादून से दिल्ली वॉल्वो बस और साधारण बस का किराया दस रुपये महंगा हो गया है जबकि जनरथ बस का किराया पांच रुपये बढ़ गया है। देहरादून से हरिद्वार की यात्रा पांच रुपये महंगी हो गई है। देहरादून से गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ आदि शहरों के किराये में भी 10 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है।
The rubbing of the oil in the genital areas enhances the low libido cheap order viagra successfully. A typical canadian online viagra cause is the issue with sperm production. Therefore this should generic tadalafil 5mg be used to avail relief from impotency by single consumption. http://amerikabulteni.com/2012/05/14/new-jerseynin-bir-sehrinde-yururken-telefonuna-mesaj-yazanlara-artik-ceza-yazilacak/ canadian viagra Do they have contact information readily available? Would you trust your medications when they come from people’s auric fields.
