December 9, 2024

अनंतनाग के जंगलों में ऑपरेशन जारी, 6 दिन बाद मिला लापता जवान का शव

Indian Army Jawan Kidnapped from Pulwana - Sentinelassam

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के गंडूल के जंगलों में ऑपरेशन के छठे दिन मंगलवार को दो और शव मिले हैं। इनमें एक शव मुठभेड़ के पहले दिन लापता जवान प्रदीप का बताया जा रहा है। जबकि दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हुई है।